Mahedi Maud दारुलउलूम महेदविया के जानीब से आर्टिकल – माहे रमज़ान मुबारक – रोजा, खैरात, सदखा, फ़ितरा – क़ुरआन की रौशनी में, अपलोड किए हैं। - (पढ़ने के लिए क्लिक करें)Mahedi Maud
अक़वाल-ए-जरीन  

महेदविया न्यूज़

विसाल हजरत पीर व मुर्शीद अलहाज़ सय्यद खुंदमिरमियाँ उर्फ बाशामियाँ साहब क़िबला दायरा-ए-मैंदर्गी:
बुध, ०८ जुलै २०१५. २:४४:५७ PM.

    प्यारे भाई और बहनो, अस्सलामु अलैकुम व रहेमतु अल्लाही व बरकातहु, बड़े दुख के साथ सबको मालुम किया जाता है के हमारे क़ौम के बुजुर्गतर मुर्शीद हजरत पीर व मुर्शीद अलहाज सय्यद खुंदमिरमियाँ उर्फ बाशामियाँ दायरा-ए-मैंदर्गी का आज़ सुबह ११:०० बजे विसाल हुवा है और आप इस दुनियाँ से पर्दा फरमाए।

“ईन्ना लिल्लाहि व ईन्ना ईलैहि राज़ीउन”

    इन्शाअल्लाह नमाज़े जनाज़ा कल तारीख़ ०९-०७-२०१५ को सुबह ठिक ०८:०० बजे होगी और तदफिन हाज़ीरा (कब्रस्तान) दायरा-ए-मैंदर्गी, मियाँ सय्यद गाज़ी (रअ) ता. अक्कलकोट, जि. सोलापुर, महाराष्ट्र (भारत) में होगी।

    आपका विसाल क़ौमे महेदविया के लिए एक बड़ा नुकसान है, आपके विसाल से महेदविया क़ौम यतीम हो गयी। आपने अपनी पुरी जिंदगी अल्लाह और उसके क़ौम के लिए ख़र्च की और खिदमत की है। आपके बयान को हमेशा खुशी के साथ याद किया जाएगा क्योंकि आपने अल्लाह का रास्ता दिखाने में जबरदस्त हिम्मत दिखायी है और मुरीदों को अल्लाह के नज़दीक पहूँचाने में हिम्मत दिलायी है।

    अल्लाह आपकी रूह को अमन (शांती) पहूँचाए और आपको अपने चुने हुवे बंदों में दाख़िल करें।

नमाज़े जनाज़ा०८: ०० AM (सुबह), ०९-०७-२०१५।
कब्रस्तानहाज़ीरा दायरा-ए-मैंदर्गी, मियाँ सय्यद गाज़ी (रअ), ता. अक्कलकोट, जि. सोलापुर, महाराष्ट्र (भारत)।
जज़ाक, अल्लाहू ख़ैर

गुज़ारिश (जरूरी ऐलान):
    सभी महेदवी भाई और बहनों, और नौजवानों से गुज़ारिश की जाती है के, तकफीन, दीदार-ए-जनाज़ा, नमाज़-ए-जनाज़ा और तदफ़ीन के काम को चैन व अमन के साथ अंजाम दें, गडबड़ (गर्दी) ना करें, दुसरों को तकलीफ़ हो ऐसी हरकत न करें, सलाहियत की नुमाइश करें, रमज़ान के दिनों का अदब करें, हम आपसे इसकी उम्मीद करते हैं।

दारुलउलूम महेदविया जौंनपुर टु फ़राह दायरा-ए-मैंदर्गी।
(http://www.darululoommahedviahindi.blogspot.com)


अल्लाह के घर को वही लोग तामीर करते हैं जिन्हें अल्लाह चुन लेता है...
- हजरत स.शाहेद मियाँ क़िबला.
बुधवार १८ मार्च, २०१५. ११:०० AM.

औसा-(विशेष प्रतिनिधी):
    ल्लाह के घर की तामीर करना, आबाद रखना और अच्छायी की तरफ बुलाना और बुराइ से रोकना ही मोमीन की पहचान है। इस बात को पेश करते हुये, दायरा-ए-महेदविया मैंदर्गी के जानशीन हजरत मियाँ स.महेमुद शाहेद मियाँ साहब किबला ने फरमाया के, अल्लाह पाक अपने घर की तामीर के लिये जगह, लोग और जरीया पहेले ही चुन लेता है। और उन लोगों से ही काम लेता है जीन को वो पसंद फरमाता है।
Mahedavia Masjid Outside.
    औसा शहर में मस्जीद-ए-महेदविया दायरा मैंदर्गी नई पेठ महेदी पुरा का इफ्तेताह बतारीख २५/०२/२०१५, बुधवार को नमाजे जुहर की इक्तेदा करने के बाद हाजीर मुसल्लीयान को मुखातीब करते हुये हजरत स. महेमुद शाहेद मियाँ साहब ने फरमाया के, हसद, कीना और बद कलामी से बचो और गीबत कँसर से बदतरीन बिमारी है।

    हर हाल मे इस से बचने की तलक़ीन की, हजरते मौसुफ ने हुजुर अकरम स.अ.स. की एक हदीस का हवाला देते हुये फरमाया के "बडों को चाहीए के वो छोटों पर रहम करें और छोटों को चाहीए के बडों का इकराम करें।"

    हजरत पीर व मुर्शीद शाहेद मियाँ साहब ने फरमाया के, "अपने दीनी व दुनयावी मामेलात सही करें।" अल्लाह के रसुल स.अ.स की हदीस को पेश करते हुये फरमाया के,"जो शख्स मसाईल व मामलात को अहमियत ना दे वो मुसलमानों मे से नही है। "ईमामुना महेदी माउद अलै. के फरामीन का हवाला देते हुये फरमाया के, "मोमीन शरीयत का पाबंद होता है। "नमाजे पंजगानाऔर जिक्रुल्लाह की पाबंदी पर जोर देते हुये मुर्शीदना स.शाहेद मियाँ कीबला ने फरमाया की, "हर हाल में जिक्रुल्लाह जारी रहे।" वरना फरमाने रसुल सअस. के मुताबीक "वो शख्स मुरदा है जिस की जारी सांसों से अल्लाह का जिक्र ना निकले।"

    औसा शहर में महेदवी मुसलमानों की तक़रीबन तीन हजार आबादी है। जिस मे दायरा हजरत स.मुहम्मद गाजी रह. मैंदर्गी के मौजुदा जानशीन हजरत मियाँ स.खुंदमीर उर्फ बाशा मियाँ साहब क़िबला व हजरत स.महेमुद शाहेद मियाँ साहब क़िबला के इरादतमंदों की तादाद तकरीबन ८५ % फीसद है। औसा शहर मे इस दायरे की ये दुसरी मस्जीद है। हजरत ने तमाम अहलियान मोहल्ला से मस्जीद को आबाद रखने की ताकीद फरमाइ और तमाम बुजुर्ग व नौजवान, बच्चों को बाजमात नमाजों की पाबंदी पर जोर दिया।
Mahedvia Masjid Inside.
    इस मौके पर सेंकडों इरादतमंद, मुसल्लियान मौजुद थे। आरजी मस्जीद अपनी तंगदामनी का शिकवा कर रही थी। जिम्मेदाराने मस्जीद ने अल्लाह की जात से उम्मीद रखी है की अल्लाह पाक जीन साहबाने हैसीयत को चुनेगा वो अपने घर का काम करालेगा।

शुक्रिया, आगे पढ़ते रहीए...

1 comment:

  1. Assalamu alaikum
    Aaj shab e meraj ke talluk se kuch bayan nhi aaya hai...
    Allah aap ko jajaye khair de.

    ReplyDelete